Sunday, 18 January 2015

AJIT KUSHWAHA


उत्तर प्रदेश का गौरव बने लखनऊ के अजीत कुशवाहा




             लखनऊ, युवाओं की दुनिया 

   युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय युवा और किशोर विकास कार्यक्रम योजना के अंतर्गत विकास कार्यकलापों, सामाजिक सेवा के विभिन्न क्षेत्रों, समुदाय एवं युवाओं हेतु उत्कृष्ट कार्य के लिए सन 1985 से हर वर्ष राष्ट्रीय युवा पुरस्कार युवा दिवस (स्वामी विवेकानन्द जयन्ती) के अवसर पर प्रदान किये जाते हैं ताकि सम्मानित युवा प्रोत्साहित होकर भविष्य में दूसरों के लिए उदाहरण एवं उत्प्रेरक बनें| इस पुरस्कार में सिल्वर मेडल, प्रमाण-पत्र एवं 40,000/- रूपये की धनराशि प्रदान की जाती है| इस वर्ष उत्तर-प्रदेश से लखनऊ के अजीत कुशवाहा को उनके सामाजिक कृतित्व, व्यक्तित्व एवं समाज के प्रति उत्कृष्ट निःस्वार्थ योगदान को मान्यता प्रदान करते हुए वर्ष 2013-14 के राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए चयन किया गया| गुवाहाटी, असम में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृह मन्त्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय खेल मन्त्री सर्वानन्द सोनोवाल, सूचना एवं प्रसारण राज्यमन्त्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई, सचिव युवा कार्यक्रम एवं खेल मन्त्रालय राजीव गुप्ता, मुक्केबाज मैरीकॉम एवं बैडमिन्टन खिलाडी ज्वाला गुट्टा की उपस्थिति में देश के स्टार पहलवान सुशील कुमार ने अजीत को मेडल पहनाकर प्रमाणपत्र प्रदान दिया|

अजीत कुशवाहा, लखनऊ जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान, लखनऊ एवं श्री जय नरायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, (के०के०सी०) लखनऊ से विधि के छात्र हैं जो समाज में वृक्षारोपण, गोमती सफाई, नशामुक्ति, एड्स- जागरूकता, रक्तदान, युवाओं के द्रष्टा स्वामी विवेकानन्द के विचारों पर गोष्ठियों का आयोजन, मतदाता जागरूकता, महिला हिंसा, बेटी बचाव अभियान, जल संरक्षण आदि कार्यक्रम कर रहे हैं| अजीत भारत के राष्ट्रीय युवा पुरस्कार पाने वाले 28 युवाओं में सबसे कम उम्र के है, इससे पहले अजीत को युवा एवं खेल मन्त्रालय, भारत सरकार द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य हेतु इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय एन०एस०एस० पुरस्कार 2012-13 राष्ट्रपति द्वारा एवं लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा स्वामी विवेकानंद पुरस्कार, मतदाता जागरूकता हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० द्वारा, गुडवर्क के लिए लखनऊ महोत्सव में जिलाधिकारी द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है| जिला युवा कल्याण अधिकारी लखनऊ सी0पी0 सिंह ने बताया कि अजीत को पुरस्कार का मिलना युवा कल्याण विभाग सहित उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है, युवा पुरस्कार हेतु लखनऊ से अजीत का प्रस्ताव युवा कल्याण विभाग, जनपद लखनऊ द्वारा प्रेषित किया गया जो भारत सरकार को प्रदेश की तरफ से प्रस्ताव सचिव, युवा कल्याण द्वारा प्रेषित किया गया था| महानिदेशक, युवा कल्याण ऊ०प्र० श्री सुरेश कुमार सिंह (IAS) एवं सीडीओ योगेश कुमार, प्राचार्य डा० एस० डी० शर्मा, राज्य सम्पर्क अधिकारी एन०एस०एस० श्री अंशुमाली शर्मा एवं निदेशक, लखनऊ जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान, लखनऊ श्री अशोक सिन्हा ने बधाई दी और इन्हे प्रदेश के युवाओं का आइकन बताया|