विश्व सेवा परिषद् द्वारा दिनांक 15.05.2015 को डिप्टी स्पीकर हॉल कोन्स्टीट्यूशन क्लब आॅफ इन्डिया नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में अजीत कुशवाहा को विश्व सेवा रत्न पुरस्कार 2015 प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेपाल के पूर्व सांसद एवं विश्व सेवा परिषद् के नेपाल प्रमुख मा० भरत प्रसाद शाह एवं विशिष्ट अतिथि एडवोकेट उच्चतम न्यायालय मनीष कुमार शरण जी रहे। विश्व सेवा परिषद् के संस्थापक डा० बी० बी० राज ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों जैसे सामाजिक कार्यों, चिकित्सा सेवाए, शिक्षा सेवाए, सांस्कृतिक क्षेत्र के साथ-2 समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रबुद्धजनों को यह पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं। अजीत कुशवाहा को यह पुरस्कार सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रदान किया गया। सम्पूर्ण विश्व से इस पुरस्कार के लिए 17 लोगों का चयन किया गया जिसमे उत्तर प्रदेश से अजीत का चयन किया गया। पुरस्कार स्वरूप अजीत को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं शाॅल देकर सम्मनित किया गया।
अजीत कुशवाहा श्री जय नरायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के०के०सी० लखनऊ से विधि के छात्र हैं जो समाज में बाल संरक्षण, वृक्षारोपण, गोमती सफाई, नशामुक्ति, एड्स. जागरूकता, रक्तदान, युवाओं के द्रष्टा स्वामी विवेकानन्द के विचारों पर गोष्ठियों का आयोजन, मतदाता जागरूकता, महिला हिंसा, बेटी बचाव अभियान, जल संरक्षण आदि कार्यक्रम कर रहे हैं। इससे पहले अजीत को युवा एवं खेल मन्त्रालय भारत सरकार द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य हेतु राष्ट्रीय युवा पुरस्कार, मा० राष्ट्रपति द्वारा इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय एन०एस०एस० पुरस्कार 2012.13 एवं लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा स्वामी विवेकानंद पुरस्कार, मतदाता जागरूकता हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० द्वारा, गुडवर्क के लिए लखनऊ महोत्सव में जिलाधिकारी द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका हैं।
No comments:
Post a Comment