अजीत कुशवाहा
(राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता, भारत सरकार)
(राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता, भारत सरकार)
हीरालाल बालिका
महाविद्यालय, लखनऊ के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में “स्वामी विवेकानन्द
जी” की स्मृति में विवेकानन्द केन्द्र, कन्याकुमारी शाखा- लखनऊ द्वारा युवा-सम्मेलन
का आयोजन किया गया, जिसमें “सफल युवा, सशक्त भारत” विषयक व्याख्यान के साथ-साथ
व्यक्तित्व विकास पर भी चर्चा हुई| इस सम्मेलन का आयोजन विवेकानन्द केन्द्र,
कन्याकुमारी शाखा- लखनऊ द्वारा किया गया। इस सम्मेलन में विवेकानन्द
केन्द्र, कन्याकुमारी शाखा- लखनऊ के शिवपूजन सिंह, शोभिता दीदी ने
विवेकानन्द जी की जीवन शैली, विवेकानन्द स्मारक के बारे में विस्तृत जानकारी दी
एवं बताया कि सफल युवा के क्या गुण होने चाहिए, अच्छी सोंच, देशभक्ति,
आत्मविश्वास, सकारात्मक सोंच, समर्पण भाव आदि के साथ युवा को आगे आकर अपने राष्ट्र
को एक समृद्ध राष्ट्र की संज्ञा दे सकते हैं| इन अवसर पर राष्ट्रीय युवा पुरस्कार
विजेता अजीत कुशवाहा ने बताया कि हम युवा धैर्य, आत्मविश्वास, साहस, सामाजिकता और
निष्ठा के द्वारा ही अपने राष्ट्र एवं समाज को सफल व सशक्त बना सकते है क्योंकि
युवा ही क्रांति को सूत्रपात करने में सक्षम है। पूर्व में जितने भी क्रांतियाँ
हुई है चाहे वह राजनैतिक हो सामाजिक, आर्थिक
हो आध्यात्मिक इनमें युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। एक युवा संयासी के रूप में
भारतीय संस्कृति की सुगंध विदेशों में बिखरने वाले, साहित्य दर्शन और इतिहास के प्रकांड
विद्वान अपनी ओज पूर्ण वाणी से लोगों के दिल को छू लेने वाले स्वामी विवेकानंद जी
निःसंदेह विश्व गुरु थे | उनका मानना था कि नौजवान पीढ़ी अगर
अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल देश की तरक्की में करें तो राष्ट्र को एक नये मुकाम तक
पहुचाया जा सकता है इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की
कार्यक्रम अधिकारी डा० रीता ने संक्षिप्त में युवा सन्देश देकर कार्यक्रम की
समीक्षा की| इस अवसर पर विवेकानन्द
युवा मण्डल के मनोज वर्मा, आयुष जायसवाल, प्रशान्त मिश्र सहित विश्वविद्यालय की छात्राएं
उपस्थित थी|
No comments:
Post a Comment