दिवाली हमारे देश में ही नहीं
बल्कि विश्व के अन्य देशों में भी बड़े धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती
है, इस दिन हम सब अपने-अपने घर एवं प्रतिष्ठान में सुख और समृद्धि आने की कामना
करते हैं | इसी दिन श्री रामजी के वनवास से लौटने के बाद उनके आने की ख़ुशी में दीप
जलाकर उनका स्वागत करते हैं | इस ख़ुशी का इजहार हमें दीप जलाकर करना चाहिए हमें
खतरनाक पटाखों एवं बमों से बचना चाहिए जो कि हमारे लिए और हमारे पर्यावरण के लिए
बहुत नुकसानदायक हैं, अब इस महंगाई के दौर में इन पटाखों की कीमत काफी अधिक हो गयी
है हमें इनका प्रयोग कम से कम करना चाहिए | हमें अपनी सुख- समृद्धि के साथ-साथ
दूसरों की खुशियाँ और सुख-शान्ति की मंगल कामना करना चाहिए जिससे हम एक अच्छे एवं
समृद्धि समाज का निर्माण कर सकें और भारतवर्ष को एक आदर्श राष्ट्र की परिभाषा दे
सकें |
अजीत कुशवाहा,
(इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय एन एस एस पुरस्कार से राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित) विधि छात्र (के०के०सी०), एम०जे० छात्र (लखनऊ
जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान, लखनऊ) Mob-
09454054207, Email- ajitkushwaha1992@gmail.com
No comments:
Post a Comment